इंदिरापुरम (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने शनिवार को इंदिरापुरम में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-6 की निगरानी में ज्ञानखण्ड-1 स्थित भूखण्ड संख्या-14 पर मानकों से अधिक किए गए निर्माण को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
ग्रीन वर्ज पर अवैध कब्जा और व्यवसाय पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई
इस अभियान की दूसरी बड़ी कार्यवाही वर्ल्ड रेजीडेंसी के पास ग्रीन वर्ज पर हुई, जहां नर्सरी के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा जमाकर व्यवसायिक गतिविधि चलाई जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाया और भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई: उपाध्यक्ष के निर्देशों और उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-commissioner-inspected-waterlogging/
यह सख्ती उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के अनुपालन में की गई, जिसमें प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, समस्त प्रवर्तन स्टाफ व जीडीए पुलिस बल ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
निर्माण नियमों के उल्लंघन पर शून्य सहनशीलता: प्राधिकरण का कड़ा अभियान जारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/confluence-of-service-values-empowerment/
प्राधिकरण ने साफ किया है कि इंदिरापुरम सहित पूरे क्षेत्र में जो भी निर्माण नियमों के विरुद्ध पाया जाएगा, उस पर बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा।
