गाजियाबाद (शिखर समाचार)
शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से उभर रही गैरकानूनी कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण ने सोमवार को नवीपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रवर्तन जोन-02 के प्रभारी नेतृत्व में चली इस मुहिम के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर करीब 39,000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया।
ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई: हजारों वर्गमीटर भूमि से तोड़े गए अवैध निर्माण
प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पहली कार्रवाई ग्राम नवीपुर सुल्तानपुर रोड पर खसरा संख्या-27 पर हुई, जहां करीब 10,000 वर्गमीटर भूमि पर अनधिकृत कॉलोनी को ढहा दिया गया। दूसरी जगह रविन्द्र सिरोही द्वारा खसरा संख्या-35 पर विकसित करीब 8,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने अवैध भवन को ध्वस्त किया गया, जो पूरी तरह से तैयार होकर उपयोगमें लाया जा रहा था। वहीं तीसरी बड़ी कार्रवाई ग्राम बसंतपुर सैंतीस नवीपुर बंबा दुहाई क्षेत्र में खसरा संख्या-20 पर हुई, जहां लगभग 20,000 वर्गमीटर में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहां प्लॉटिंग के साथ बनी सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया।
कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानीय निर्माणकर्ताओं और कथित भू-माफियाओं ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए अभियान को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कड़ी चेतावनी: बिना अनुमति कॉलोनी में भूखंड न खरीदें-बेचें, अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/uttar-pradesh-administrative-reshuffle-12-officers-transferred/
प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति बिना स्वीकृति वाली कॉलोनियों में भूखंड न खरीदे और न बेचे। भविष्य में ऐसी जगहों पर किसी भी प्रकार की सुविधा अथवा वैधता नहीं दी जाएगी।
इस ध्वस्तीकरण अभियान में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सभी सुपरवाइज़र/मेट, थाना मधुबन बापूधाम की पुलिस और प्राधिकरण का विशेष बल सक्रिय रूप से मौजूद रहा। प्राधिकरण का यह सख्त रुख आने वाले दिनों में अन्य अनधिकृत विकासों पर भी जारी रहेगा।