राजेन्द्र नगर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई: अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र, विरोध के बावजूद ध्वस्तीकरण जारी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major action by GDA in Rajendra Nagar: Bulldozer demolishes illegal constructions, demolition continues despite protests IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद(शिखर समाचार)। अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आज राजेन्द्र नगर क्षेत्र में एक और बड़ी कार्रवाई की। जीडीए के प्रवर्तन जोन-07 की टीम ने भूखण्ड संख्या-8/178ए, सेक्टर-03, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद स्थित निर्माणकर्ता सुरेश कुमार गदोदिया पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल गदोदिया द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

निर्माणकर्ता की लापरवाही पर प्राधिकरण का सख्त कदम: ध्वस्तीकरण आदेश और नोटिस के बावजूद कोई जवाब नहीं

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-igrs-not-received-public-feedback-complaint-disposal-negligence-strict-attitude-district-magistrate-local18-ws-e-9717536.html

प्राधिकरण द्वारा इस निर्माण के विरुद्ध वाद संख्या GDA/ANI/2025/0004353 के माध्यम से कारण बताओ नोटिस, कार्य रोको नोटिस तथा पर्याप्त सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया था। इसके साथ ही निर्माणकर्ताओं को ध्वस्तीकरण के आदेश भी तामिल कराए गए थे, किंतु इसके बावजूद निर्माणकर्ता द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया।

गुरुवार को जब प्राधिकरण की टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची, तो निर्माणकर्ता ने भारी विरोध प्रकट किया, परंतु प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से स्थिति को नियंत्रित कर दिया गया और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन कार्रवाई में सख्त टीम का सहयोग: प्राधिकरण पुलिस बल और अभियंताओं की मौजूदगी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mission-shakti-5-following-the-orders/

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन जोन-07 के प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल तथा प्रवर्तन दस्ते के सदस्य मौजूद रहे।

जीडीए ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और आगामी माह में भी अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही लगातार की जाएगी, ताकि शहर में अनियमित विकास और अवैध निर्माणों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment