Noornagar में जीडीए की बड़ी कार्यवाही, 600 वर्ग मीटर में बन रहे अवैध मैरिज होम को जमींदोज किया

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Major action by GDA in Noornagar: Illegal marriage home being built on 600 square meters demolished. IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार) नूरनगर सिहानी इलाके में चल रहे अवैध निर्माण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सोमवार को सख्त कदम उठाते हुए मैरिज होम का निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। खसरा संख्या 838 की जमीन पर करीब 600 वर्ग मीटर में पक्की इमारत खड़ी की जा रही थी और एक हिस्से में छत भी डाल दी गई थी। प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने बुलडोजर चलाकर पूरे ढांचे को नेस्तनाबूद कर दिया।

सावधान सोनू त्यागी! चेतावनी के बावजूद बना डाला ढांचा, जीडीए ने चलाया बुलडोज़र

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-woman-wrestler-sits-on-dharna-out-side-in-laws-house-makes-serious-allegation-on-husband-9521633.html

सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्माण कार्य से जुड़े सोनू त्यागी पुत्र जयपाल सिंह को पहले भी जीडीए की ओर से चेतावनी दी गई थी कि किसी भी रूप में स्थायी ढांचा तैयार न किया जाए। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखने पर सख्ती दिखाते हुए ध्वस्तीकरण किया गया।

अवैध निर्माण पर जीडीए का एक्शन मोड: भारी पुलिस बल के साथ चला बुलडोज़र, अब नहीं चलेगी मनमानी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-workers-became-protectors-of-city-residents/

कार्रवाई का नेतृत्व प्रवर्तन अनुभाग प्रभारी ने किया। इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों का हवाला देते हुए साफ कहा गया कि जिले में किसी भी तरह का अवैध निर्माण या अनधिकृत कॉलोनी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जीडीए का पूरा प्रवर्तन स्टाफ, पुलिस दस्ता और थाना पुलिस के जवान तैनात रहे, ताकि किसी भी तरह की बाधा न उत्पन्न हो सके।

ध्वस्तीकरण केवल मैरिज होम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आसपास किए गए कुछ अस्थायी अतिक्रमणों को भी हटाया गया। कार्रवाई के बाद इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल में खासी चर्चा रही। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यदि ऐसी कार्रवाई समय-समय पर होती रहे तो अवैध निर्माण पर रोक लगेगी और क्षेत्र में व्यवस्थित विकास संभव हो पाएगा।

Share This Article
Leave a comment