ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शहर को गंदगी और अव्यवस्था से बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सख्त कदम उठाया। स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने जैतपुर क्षेत्र में सर्विस रोड पर कूड़ा डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही अधिकारियों ने वाहन को सीज कर दिया और मालिक पर पचास हजार रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया।
सख्त कार्रवाई से शहर हुआ स्वच्छता के प्रति जागरूक, कूड़ा फेंकते रंगे हाथ पकड़ा गया ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक, जुर्माना और सीज की चेतावनी
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार जब तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की जाएगी, तब तक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी नहीं जाएगी। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में यह संदेश साफ हो गया कि अब सड़क किनारे कचरा डालने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती ने इस मौके पर कहा कि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब लोग खुद भी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। कोई भी व्यक्ति, ठेकेदार या संस्था यदि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालते हुए पकड़ी गई तो उसे कड़ी सजा और तगड़ा जुर्माना झेलना पड़ेगा।
स्वच्छता की दिशा में ठोस कदम, आर.के. भारती ने दी जनता से अपील—सड़क
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-takes-strict-action-against-builders/
आर.के. भारती ने यह भी जोड़ा कि सड़क, नाले, सर्विस लेन और खाली प्लॉट को कूड़ाघर समझने की आदत अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे कचरा केवल निर्धारित डस्टबिन या कचरा उठाने वाली गाड़ियों में ही डालें। ऐसा न करने पर सीधे कार्रवाई होगी और जुर्माना भरना पड़ेगा।
इस अभियान का उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। प्राधिकरण का मानना है कि यदि हर नागरिक कूड़ा डालने के सही तरीके अपनाए तो शहर की सुंदरता और स्वच्छता दोनों बनी रह सकती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की यह सख्ती स्वागत योग्य है। यदि ऐसे ही कड़ा रुख जारी रहा तो इलाके में गंदगी फैलाने वालों की हिम्मत अपने आप टूट जाएगी और ग्रेटर नोएडा वास्तव में स्वच्छ और आधुनिक शहर की मिसाल पेश कर सकेगा।