गाजियाबाद (शिखर समाचार)
शहर में अवैध निर्माण और बिना अनुमति चल रहे व्यवसाय पर अब प्राधिकरण का बुलडोज़र लगातार चल रहा है। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-04 की टीम ने मंगलवार को गांधीनगर और ग्राम हरसांव इलाके में सख्त कार्रवाई की। इस दौरान एक आवासीय भवन को सील किया गया और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाए गए बहुमंजिला ढांचे को ध्वस्त कर अनुपयोगी कर दिया गया।
गाजियाबाद में अवैध निर्माण और गैरकानूनी व्यवसाय पर बुलडोजर जारी, बिना अनुमति बहुमंजिला इमारत ध्वस्त, खिलौनों की दुकान सील
जीडीए के सहायक अभियंता और सूचना प्रभारी रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि गांधीनगर में अमित गुप्ता और उनकी पत्नी निधि गुप्ता ने आवासीय भूखंड संख्या-212 पर किड ओए टॉयज़ नाम से खिलौनों की दुकान और एनजीएएम एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स नाम से कार्यालय खोल रखा था। स्थानीय निवासी की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने जुलाई माह में नोटिस देकर कारोबार बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन पालन न होने पर मंगलवार को भवन को सील कर दिया गया।
इसी तरह ग्राम हरसांव के खसरा संख्या-687 और 687/1 पर नितिन कुमार शर्मा और रवि कुमार शर्मा ने बिना प्राधिकरण की मंजूरी बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी। पहले नोटिस और पुलिस पत्र के जरिए निर्माण रोकने के निर्देश दिए गए थे, मगर अनदेखी कर निर्माण पूरा कर लिया गया। इसके बाद सक्षम अधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुसार मंगलवार को ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया और भूतल से लेकर दूसरे तल तक का ढांचा तोड़कर अनुपयोगी बना दिया गया।
प्राधिकरण का सख्त रुख जारी, अवैध निर्माणकर्ताओं के विरोध के बावजूद पुलिस और प्रवर्तन टीम ने अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया—आगे भी होगी कड़ी कार्रवाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-takes-strict-action-against-builders/
कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं ने कड़ा विरोध भी जताया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और प्रवर्तन दस्ते ने स्थिति पर काबू पाते हुए अभियान पूरा किया। प्रभारी प्रवर्तन जोन-04 ने साफ कहा कि बिना मानचित्र पास कराए किसी भी तरह का निर्माण नहीं बख्शा जाएगा।
इस अभियान में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन स्टाफ और प्राधिकरण पुलिस बल पूरी ताकत से मौजूद रहा। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी अवैध निर्माण और बिना अनुमति चल रहे कारोबार पर इसी तरह सख्त कार्यवाही की जाएगी।
