महर्षि वाल्मीकि जयंती : वाल्मीकि पार्क का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Maharishi Valmiki Jayanti: The Municipal Commissioner inspected Valmiki Park IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने महर्षि वाल्मीकि जयंती की तैयारी के लिए नवयुग मार्केट स्थित वाल्मीकि पार्क का निरिक्षण किया। नगर आयुक्त ने वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए पूर्व की भांति इस वर्ष भी भव्यता से बाल्मीकि जयंती मनाई जाने का आश्वासन दिया। हमेशा की तरह तैयारियां प्रारंभ करने के लिए निगम की टीम को निर्देश दिए गए, जिसमें विशेष रूप से उद्यान विभाग तथा निर्माण विभाग को कार्य करने के लिए आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी उपस्थित रहे। वाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट में उपस्थित प्रदीप चौहान वाल्मीकि, अमित चंद्रा मास्टर, अशोक मकवाना, सतीश पर्चा, ओम पर्चा, अजय हितैषी तथा अन्य पदाधिकारी ने नगर आयुक्त के समक्ष तैयारी के बारे में चर्चा की गई, जिसमें नवयुग मार्केट स्थित पार्क के मरम्मत के कार्यों को बताया गया तथा विशेष सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने त्योहारों की भव्य तैयारी और स्वच्छता अभियान को बनाया प्राथमिकता

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-mobile-call-center-busted-fraudsters-arrested-24051761.html?utm_source=article_detail&utm_medium=CRE&utm_campaign=latestnews_CRE

नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग टीम तथा स्वास्थ्य विभाग टीम से कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वाल्मीकि संस्था के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त का हर वर्ष विशेष सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि त्योहारों का समय प्रारंभ हो चुका है, जिसमें नवरात्रि महोत्सव, दीपावली महोत्सव व अन्य त्योहार लगातार अक्टूबर माह में रहेंगे। त्योहारों की तैयारी भव्य रूप से निगम हमेशा की तरह की करेगा तथा क्षेत्र वासियों को भी शहर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए अपील करेगा। 7 अक्टूबर को होने वाली महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विशेष तैयारी करने के लिए टीम को निर्देशित कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment