क्रॉसिंग रिपब्लिक में महागुन प्रोजेक्ट्स बदहाल स्थिति में, एओए ने जीडीए से की शिकायत

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Mahagun Projects in Crossing Republic in poor condition; AOA has lodged a complaint with GDA IMAGE CREDIT TO REPORTER

गाजियाबाद (शिखर समाचार)

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में महागुन के पूरे हो चुके और चल रहे प्रोजेक्ट्स की स्थिति खराब होने की खबर सामने आई है। गौर ग्लोबल विलेज अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को इन परियोजनाओं से जुड़ी खामियों के संबंध में शिकायत की है। खासतौर पर महागुन मॉन्टेज आवासीय और महागुन मलेना वाणिज्यिक प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा संबंधी गंभीर खतरे देखे गए हैं। मॉन्टेज टावर से सरिया और पत्थर गिरने की घटनाओं ने निवासियों की जान-माल को जोखिम में डाल दिया है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।

एओए ने जीडीए से तकनीकी निरीक्षण और कड़ी कार्रवाई की मांग की

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-modinagar-rob-work-started-raj-chauraha/1295446/

एओए ने जीडीए से अनुरोध किया है कि तकनीकी निरीक्षण तुरंत करवाकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आवासीय क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त, मलेना प्रोजेक्ट पहले से ही शिकायत संख्या 0264/2023 के तहत जांचाधीन है, जिसमें भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन पाया गया है। यह प्रोजेक्ट आईपीसी की कई धाराओं और यूपी अपार्टमेंट एक्ट 2010 की धारा 76 के अंतर्गत आने वाले गंभीर अपराधों के तहत आता है, जिसके कारण इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

महागुन प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और प्रोजेक्ट निरीक्षण की मांग

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/

महागुन प्रबंधन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी खामियों से बचा जा सके। एओए ने जीडीए से आग्रह किया है कि वे इन प्रोजेक्ट्स का तत्काल निरीक्षण करवाएं और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें, जिससे निवासियों को उचित जानकारी मिल सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो। मॉन्टेज प्रोजेक्ट से गिर रहे सरिया व पत्थर की घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, इसलिए इसका त्वरित समाधान आवश्यक है, जबकि मलेना प्रोजेक्ट पर चल रही जांच अभी लंबित है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment