गाजियाबाद (शिखर समाचार)। क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए गाजियाबाद पुलिस लगातर आमने सामने की मुठभेड़ कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने मुठभेड में लूट की घटना कारित करने वाले 1 अभियुक्त शहीद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक कुण्डल पीली धातु, एक टकली पीली धात बटननमा, 5 हजार रुपये नगद, एक तंमचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त चोरी की 1 मोटरसाईकिल बरामद की।
मधुबन बापूधाम थाने पर कान की कुंडल लूटकांड का खुलासा, पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि बीती 3 सितम्बर 2025 को थाना मधुबन बापूधाम पर कुलदीप ने अपनी माँ के साथ कान का कुंडल लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई थी और घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही थी। दुहाई बम्बा के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकेने का इशारा किया तों भागने लगा। पुलिस को पास आता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और उसका पूरा अपराधीक रिकॉर्ड खांगला जा रहा है।