Mamta को फिर ले उड़ा आशिक : चार बच्चों की मां इस बार भी प्रेमजाल में फंसी, बेटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Lover abducts Mamta again IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़ (शिखर समाचार)।
हापुड़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चार बच्चों की मां एक बार फिर अपने पुराने प्रेमी के साथ चली गई। यह घटना उस वक्त हुई जब घर पर उसके छोटे बच्चे मौजूद थे। मां के इस कदम से आहत बेटी ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया।

बाबूगढ़ में युवकों ने पीड़िता को बातचीत में उलझाकर बाइक पर बैठाकर अगवा किया

ALSO READ:https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/ghaziabad-fake-embassy-case-300-crore-scam-micronation-westarctica-162-foreign-trips-harshvardhan-jain-ntc-rptc-2297268-2025-07-27

घटना 24 जुलाई की सुबह की बताई जा रही है। पीड़िता की बेटी के अनुसार जब उसकी मां घर पर थी, उसी दौरान बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला निवासी मीनू नाम का युवक कुछ अज्ञात लोगों के साथ उनके घर आया और उसकी मां को बातचीत में उलझाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।

आरोपी मीनू ने चार साल पहले भी पीड़िता को अपने साथ रखा था, फिर से अगवा करने से परिवार में सनसनी

ALSO READ:http://आरोपी मीनू ने चार साल पहले भी पीड़िता को अपने साथ रखा था, फिर से अगवा करने से परिवार में सनसनी

बेटी का कहना है कि आरोपी मीनू पहले भी उसकी मां को करीब चार साल तक अपने साथ रख चुका है और अब दोबारा उसे अपने साथ ले गया है। इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम महिला और आरोपी मीनू की तलाश में जुटी है। जल्द ही दोनों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment