गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)। इंदिरापुरम पुलिस और स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन ने 24 जुलाई को ग्रॉसरी दुकानदार प्रवेश विश्नोई के साथ हुई लाखों की लूट का सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुकुल, सुरेंद्र और आकाश को Encounter में पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में मुकुल और सुरेंद्र के पैर में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा नितेश, विवेक और विशाल को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। लूट के चार अन्य आरोपी सचिन, सुनील, मनप्रीत और प्रवेश अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए Police लगातार दबिश दे रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अवैध तमंचे, कारतूस, 23 लाख रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।
Encounter में बदमाशों को लगी गोली, Police ने दिखाया साहस
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वसुन्धरा टी पाईंट ग्रीन बेल्ट के पास रेलवे लाइन अंडरपास के पास तीन संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करते हुए Police ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुकुल और सुरेंद्र को पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। तीसरा आरोपी आकाश भी मौके पर पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, लूट की रकम और मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके बाद नितेश, विवेक और विशाल को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 18 लाख रुपए भी बरामद हुए।
लूट की साजिश का खुलासा, आरोपी बनाते रहे योजना
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-gets-5-stars-for-garbage-free-city/
पुलिस पूछताछ में मुकुल ने बताया कि 14 जुलाई 2025 को कनावनी से हिंडन बैराज की ओर जाने वाले रास्ते पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई के साथ लूट की घटना हुई थी। इस घटना में उनके साथ अन्य साथी भी शामिल थे जो अलग-अलग रास्तों से विश्नोई की रैकी कर रहे थे। मुकुल और नितेश भी ग्रॉसरी की दुकान में काम करते थे और विश्नोई द्वारा भारी नकदी ले जाने की सूचना उन्होंने अपने साथियों को दी थी। इस तरह आरोपियों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।