गाजियाबाद (शिखर समाचार)
लोनी क्षेत्र की बरसों पुरानी परेशानियों जाम, सड़कों पर जलभराव और जगह-जगह गड्ढ़ों से निजात दिलाने के लिए अब प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने तहसील लोनी में अधिकारियों संग बैठक कर यह साफ कर दिया कि अब इन समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, बल्कि एक महीने के अंदर ठोस सुधार दिखाई देने चाहिए।
जाम की समस्या से निजात: जिलाधिकारी ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे और जलभराव की समस्याओं के समाधान के लिए दिए सख्त आदेश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जाम की समस्या पर कहा कि आने वाले दो महीनों में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने वाला है। इसके शुरू होते ही लोनी की बड़ी समस्या, यानी घंटों तक लगने वाला जाम, काफी हद तक समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सहारनपुर रोड पर लंबे समय से चल रही जलभराव की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, ईओ लोनी, एनएचआईए, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की संयुक्त टीम गठित कर एक महीने में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए। गड्ढ़ामुक्त सड़क अभियान को भी तत्काल प्रभाव से गति देने के निर्देश मिले।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोनी को स्वच्छ और जाममुक्त बनाने में प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आम जनता की भी बराबर जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था को मजबूत करने, पालिका को सफाई पर विशेष ध्यान देने और अधिकारियों को जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि समस्या सिर्फ स्थानीय लोगों की नहीं, बल्कि हम सबकी है। इसे टालने के बजाय हल करने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी का निरीक्षण: राहत कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के लिए दिए सख्त निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pet-2025-successfully-conducted-centers/
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बदरपुर समेत बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और आवासीय सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जाए।
सबसे कड़ा रुख जिलाधिकारी ने भूमाफियाओं पर दिखाया। उन्होंने कहा कि यमुना किनारे डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वाले और गरीबों को गुमराह कर बसाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एडीएम एफ/आर, एसडीएम लोनी, एसीपी, जीडीए और तहसीलदार की संयुक्त टीम गठित कर एक महीने तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान ऐसे भूमाफियाओं पर मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण और बैठक में जिलाधिकारी के साथ एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लोनी दीपक सिंघनवाल, एसीपी लोनी, अधिशासी अभियंता के.के. मिश्रा और जिला सूचना अधिकारी वाई पी सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।