Gang Rape के दो आरोपियों को लोनी पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Loni Police Arrest Two Accused in Gang Rape Case During Encounter; One Sustains Leg Injury IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना लोनी पुलिस ने 23 वर्षीय मानसिक रोगी युवती के गैंग रेप के आरोप में दो अभियुक्त रोहित और वीर सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर 2 अवैध तमंचा,2 खोखा कारतूस,2 जिन्दा कारतूस व चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद की।

लोनी पुलिस और संदिग्धों के बीच हुई फायरिंग में दोनों आरोपी घायल

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/rera-resolution-day-organized-in-ghaziabad-135727360.html

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना लोनी पुलिस टीम निठौरा अन्डरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को निठौरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार आ रहे 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया परंतु पुलिस टीम के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों ने अपने को पुलिस टीम से घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया, जिसमें दोनों अभियुक्तगण के दाहिने व बाये पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल होकर नीचे गिर गये।

अवैध हथियारों और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों की लोनी पुलिस द्वारा गिरफ्तारगी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/youth-arrested-by-police-pm/

पुलिस टीम ने मौके से दोनों अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।घायल अभियुक्तगण ने अपना नाम रोहित पुत्र धर्मवीर उम्र 31 वर्ष और वीर सिंह उर्फ भोला उम्र करीब 53 वर्ष पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी ग्राम निठौरा थाना लोनी गाजियाबाद बताया की, जिनके कब्जे से 1-1 अवैध तमंचा, 1-1 खोखा कारतूस, 1-1 जिन्दा कारतूस, चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Share This Article
Leave a comment