कल्पनाओं को मिले रंग : LN School की चित्रकला Contest में दिखा बच्चों का कमाल

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
LN School Art Contest Showcases Children's Brilliance IMAGE CREDIT TO LN School

हापुड़ (शिखर समाचार)।
एलायंस क्लब हापुड़ माधव के संयोजन में एल एन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुई रंगों की जंग ने बच्चों की कल्पनाओं को जैसे पंख दे दिए। एक से बढ़कर एक चित्रों ने न केवल दीवारों को सजाया, बल्कि देखने वालों के मन को भी छू लिया। ये प्रतियोगिता एक औपचारिक आयोजन भर नहीं, बल्कि भावनाओं, विचारों और कलात्मक ऊंचाइयों की एक रंगीन उड़ान बन गई।

चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मदा, हर्षिता और सौमिल ने मारी बाज़ी, रंगों में दिखी प्रतिभा की उड़ान

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/this-is-the-smart-city-ghaziabad-135467755.html

प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की मोहम्मदा ने अपनी कला से सबको चौंकाते हुए पहला स्थान पाया, वहीं धानी और काव्या ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान अपने नाम किया। दसवीं कक्षा की हर्षिता त्यागी ने रंगों से अपनी सोच को इस कदर उड़ान दी कि निर्णायक भी तारीफ किए बिना न रह सके उन्हें प्रथम स्थान मिला। निकिता त्यागी को दूसरा और गर्वित वर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ग्यारहवीं कक्षा में सौमिल ने सादगी से गंभीरता तक हर भाव को उकेरते हुए प्रथम स्थान पाया, जबकि दीपिका और तन्वी ने अपने चित्रों से दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि अनिल बाजपेई ने मंच से कहा कि यह प्रतियोगिता नहीं, बच्चों की कल्पना का उत्सव था। हर तस्वीर एक कहानी कहती थी, हर रंग एक भाव जगाता था। आज के इन नन्हे चित्रकारों में हमें कल के संवेदनशील नागरिक और विचारक दिखाई दे रहे हैं।

हर रंग में था संदेश, हर ब्रश में एक सपना — अजय बंसल ने बच्चों की प्रतिभा को किया नमन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/this-is-the-smart-city-ghaziabad-135467755.html

समाजसेवी अजय बंसल ने बच्चों की प्रतिभा को नमन करते हुए कहा कि हर ब्रश की हरकत में एक सपना था, हर रंग में एक संदेश। ऐसे आयोजनों से न केवल हुनर उभरता है, बल्कि आत्मविश्वास भी आकार लेता है।

संस्था अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने भरोसे के साथ कहा कि एलायंस क्लब हापुड़ माधव का संकल्प हमेशा यही रहा है कि बच्चों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उनकी अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने के अवसर दिए जाएं। यह चित्रकला प्रतियोगिता उसी सोच की एक सुंदर झलक थी। कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और बच्चों की मुस्कुराहट के साथ हुआ, जहां हर प्रतिभागी विजेता था किसी ने रंगों में जीत पाई, तो किसी ने अनुभव में।

Share This Article
Leave a comment