हापुड़ (शिखर समाचार)
हापुड़ कमोडिटी लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक चंडी रोड स्थित कंपनी मुख्यालय में ऊर्जा और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई और इसी क्रम में नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ।
कंपनी में नया नेतृत्व: ललित अग्रवाल बने चेयरमैन, सुरेश जिंदल को मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी
सभी शेयरधारकों की सहमति से ललित अग्रवाल को कंपनी का नया चेयरमैन चुना गया। वहीं, सुरेश जिंदल को मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई। निदेशक मंडल में दिनेश सिंघल, मनीष गर्ग और सुभाष सिंघल को शामिल किया गया। बैठक का संचालन कंपनी सचिव महिपाल सिंह ने विधिवत ढंग से किया।
कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ दिनेश मित्तल और सेक्रेटरी हरीश नित्यानंद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आए शेयरधारकों ने भविष्य की योजनाओं और रणनीतियों पर गहन चर्चा की। इस दौरान वित्तीय मजबूती, निवेश विस्तार और नए अवसरों पर केंद्रित रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
नई दिशा में नेतृत्व: ललित अग्रवाल का भरोसा, हापुड़ कमोडिटी लिमिटेड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का वचन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/police-commissioner-inspects-mission-shakti/
नए चेयरमैन ललित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी की निरंतर प्रगति का आधार शेयरधारकों का भरोसा और समर्थन है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हापुड़ कमोडिटी लिमिटेड आने वाले समय में व्यापार और सेवा क्षेत्र में और सशक्त भूमिका निभाएगी।
शेयरधारकों ने कंपनी की पारदर्शी कार्यशैली और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में कंपनी का प्रदर्शन और भी ऊँचाइयों को छुएगा।