कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए भूमि व गंगा पूजन के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Kartik Purnima Gadh Ganga Mela Successfully Concluded: Review Meeting Held with Land and Ganga Puja IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक गढ़ गंगा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारियों का आगाज़ मंगलवार को गंगा तट पर भूमि पूजन एवं गंगा पूजन के साथ हुआ। हापुड़ जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, एएसपी विनीत भटनागर, विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस पूजन में शामिल हुए।

मेला समीक्षा बैठक: पुराने परंपराओं और नए दिशा-निर्देशों के बीच असमंजस

ALSO READ:https://www.uptak.in/apna-up/story/gangster-ruby-killed-by-her-own-husband-in-ghaziabad-this-woman-story-will-shock-you-3208193-2025-10-14

पूजन के उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेला स्थल पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेला तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के आरंभ में विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने अपने विचार रखे। हालांकि, बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों से बाहर जाने का अनुरोध किए जाने पर कुछ समय के लिए स्थिति हास्यप्रद बन गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले 25 वर्षों से मीडिया कर्मियों को इस बैठक में आमंत्रित कर सुझाव लिए जाते रहे हैं, जिससे मेला व्यवस्थाएं बेहतर बनती थीं।

बताया जा रहा है कि इस बार प्रशासनिक नियंत्रण बढ़ने और जिला पंचायत की भूमिका सीमित होने से मेला आयोजन में कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं। मेला स्थल तक जाने वाले कई मार्गों की स्थिति अभी भी खराब है, जिससे कुछ वाहन रास्ते में फंस गए जिन्हें काफी प्रयास के बाद निकाला गया।

बाढ़ के बाद बदलाव: मेला क्षेत्र के स्थानांतरण से बढ़ी व्यवस्थाओं की चुनौतियाँ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/additional-cp-keshav-kumar-chaudhary-instruct/

इस वर्ष गंगा में आई बाढ़ के कारण मेला क्षेत्र पिछली बार की तुलना में लगभग तीन किलोमीटर आगे बिजनौर बैराज की ओर खिसक गया है, जो अब अमरोहा जनपद के तिगरी गांव के सामने तक पहुंच गया है। इसका अर्थ है कि इस बार मेले का बड़ा हिस्सा रेत वाले मैदान में लगेगा, जिससे व्यवस्थाएं और चुनौतीपूर्ण होंगी।

जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला मार्गों की मरम्मत, गंगा में स्नान के दौरान बेरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अनुमान है कि इस वर्ष 5 नवम्बर को मुख्य स्नान पर्व पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गढ़ गंगा पहुंचेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 14 at 7.42.58 PM

इस अवसर पर गढ़ एसडीएम राम यादव, सीओ स्तुति सिंह, डॉ. सुनील कुमार त्यागी, अपर मुख्य अधिकारी शिशुपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान, ईओ पवित्रा त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी वाई.पी. सिंह, राहुल यादव, राजीव सिरोही, योगेन्द्र सिंह, देवी सहाय, डीपी निषाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment