ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर की अगुवाई में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सेक्टर-31 निठारी नोएडा में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। मेला उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका बनकर सामने आया, जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे।
“रोजगार मेले में युवाओं को मिला सुनहरा मौका, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे”
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को मंच पर बुलाकर औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने युवाओं को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कौशल विकास मिशन से जुड़े अधिकारियों से आग्रह किया कि ऐसे मेलों को और अधिक विस्तार देते हुए नियमित रूप से आयोजित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका सीधा लाभ मिल सके।
जिला समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मेले में दसवीं, बारहवीं और आईटीआई पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की योजना थी। कुल 22 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया और अलग-अलग क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया को पूरा किया।
“465 में से 109 युवाओं को मिली नौकरी, पहली बार सीधे कंपनियों से जुड़ने का मिला अवसर”
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/a-call-to-make-student-life-meaningfuljoyful/
रोजगार मेले में कुल 465 युवा पहुंचे, जिनमें से 109 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। चयन की सूचना मिलते ही युवाओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। बहुत से अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें पहली बार इतने बड़े मंच पर सीधे कंपनियों से संवाद करने का अवसर मिला।
इस रोजगार मेले ने यह साबित कर दिया कि यदि मंच और मार्गदर्शन सही मिले तो युवाओं के लिए रोजगार की राह आसान हो सकती है। आयोजन में युवाओं की भारी भागीदारी और कंपनियों की सक्रियता ने इस प्रयास को सफल और प्रेरणास्पद बना दिया।