JKG International School Indirapuram में पीटीएम के साथ स्वास्थ्य शिविर, जनकल्याण की ओर एक सशक्त कदम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
JKG International School Indirapuram held a health camp along with a PTM IMAGE CREDIT TO JKG

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार 26 जुलाई को आयोजित अभिभावक-शिक्षक संवाद (पीटीएम) के अवसर को जनसेवा के संकल्प से जोड़ते हुए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसने इसे पूरी तरह नि:शुल्क रूप में उपलब्ध कराया।

सेहत से संवाद: स्कूल कैंप में मिला जागरूकता और नि:शुल्क परामर्श का उपहार

ALSO READ:http://सेहत से संवाद: स्कूल कैंप में मिला जागरूकता और नि:शुल्क परामर्श का उपहार

विद्यालय परिसर में लगाए गए इस स्वास्थ्य कैंप में रक्तचाप, ब्लड शुगर, बॉडी मास इंडेक्स (BMI) और हड्डियों की मजबूती से जुड़ी जांचें की गईं। अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए यह शिविर न केवल जानकारी का माध्यम बना बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का भी सार्थक प्रयास साबित हुआ।

शिविर की एक विशेष पहल यह रही कि मैक्स हॉस्पिटल की ओर से आए प्रतिनिधियों ने प्रत्येक परिवार को पांच सदस्यों के लिए नि:शुल्क परामर्श कार्ड भी प्रदान किए, जिसका लाभ भविष्य में विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श हेतु लिया जा सकेगा।

सेवा, सहयोग और समर्पण: समाजसेवियों संग विद्यालय ने रचा स्वास्थ्य जागरूकता का उदाहरण

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rajpur-liquor-bust-2-cops-suspended/

इस जनहितकारी प्रयास में इंटरैक्ट क्लब ऑफ जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के साथ रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली विनोद नगर एवं रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए रो. जे के गौड़, रो. अरुणा अग्रवाल, रो. ब्रजेश गुप्ता, रो. वरुण गौड़ एवं रो. निधि गौड़ जैसे समाजसेवी व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस समर्पित प्रयास की सराहना करते हुए इसे विद्यालय की दूरदृष्टि का परिचायक बताया।

विद्यालय प्रबंधन ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों, चिकित्सकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया कि शिक्षा के साथ सेवा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर आधारित ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस अवसर ने यह स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा संस्थान जब केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर समाज के स्वास्थ्य और जागरूकता के दायित्व को भी निभाने लगते हैं, तभी एक समग्र और संवेदनशील पीढ़ी का निर्माण संभव होता है।

Share This Article
Leave a comment