जेवर क्षेत्र के गांवों में जलभराव की शिकायत पर एक्शन मोड में नोएडा की DM, मौके पर पहुँचकर खुद संभाली कमान

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
On complaints of waterlogging in the villages of the Jewar area, Noida’s DM went into action mode and took charge personally at the site IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। जेवर क्षेत्र के गांवों में जल निकासी की बिगड़ती हालत की भनक मिलते ही जिलाधिकारी मेधा रूपम एक्शन मोड में आ गईं। रविवार को उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के सीधे मौके पर पहुंचकर ग्राम रेनहेरा और मॉडलपुर का स्थलीय निरीक्षण किया और जहां-जहां काम में लापरवाही दिखी, वहीं खड़े-खड़े अफसरों को फटकार लगाई।

डीएम ने ग्राम बंकापुर के पथवाये नाले पर पुलिया निर्माण की धीमी गति पर जताई नाराज़गी

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/two-people-dog-rescued-after-roof-collapses-in-ghaziabad-apartment-vasundhara-stairs-101754222686424.html

सबसे पहले डीएम पहुंचीं ग्राम बंकापुर के पथवाये नाले पर, जहां पुलिया निर्माण का काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा था। यह देख डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों को सख्त लहजे में कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने चेताया कि तय समयसीमा के अंदर, पूरी गुणवत्ता के साथ काम हर हाल में पूरा होना चाहिए।

ग्राम मॉडलपुर में जलभराव की समस्या पर डीएम ने अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/two-people-dog-rescued-after-roof-collapses-in-ghaziabad-apartment-vasundhara-stairs-101754222686424.html

इसके बाद डीएम का काफिला पहुँचा ग्राम मॉडलपुर, जहां गांव वालों ने खुलकर अपनी दिक्कतें सामने रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में गलियां और घर पानी से लबालब भर जाते हैं, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी परेशान रहते हैं। डीएम ने फौरन मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए जरूरी निर्माण कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए और कोई भी विभाग इस मसले पर लापरवाही न करे।उन्होंने यह भी कहा कि समाधान सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, ज़मीनी हकीकत में बदलाव दिखना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभय कुमार, एडीओ पंचायत आलोक रंजन, सिंचाई विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment