ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की नींव अब और मज़बूत होती दिखाई दे रही है। मंगलवार को ज़िलाधिकारी मेधा रूपम ने इस मेगा प्रोजेक्ट की रफ्तार और गुणवत्ता को लेकर निर्माण एजेंसी व अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। एयरपोर्ट परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने साफ कर दिया कि देरी या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक: एयरपोर्ट परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण बनाने का संकल्प
बैठक में एडीएम भू-अर्जन राजेश कुमार, एसडीएम अभय कुमार सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन और सीओओ किरन जैन समेत तमाम तकनीकी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने ज़िलाधिकारी को प्रजेंटेशन के ज़रिए रनवे, टर्मिनल, बिजली, जल निकासी व अन्य ढांचागत कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि यह परियोजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और समयसीमा में चूक या गुणवत्ता में गिरावट किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी।
निर्माण स्थल का निरीक्षण: डीएम मेधा रूपम ने प्रगति की समीक्षा कर सख्त दिशा-निर्देश दिए
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/nagar-nigam-corporationwater-conservation/
बैठक के तुरंत बाद डीएम मेधा रूपम खुद निर्माण स्थल पर पहुंचीं। कमांड सेंटर, टर्मिनल भवन और अन्य निर्माणाधीन हिस्सों का बारीकी से जायजा लिया। मौके पर मौजूद इंजीनियरों और ज़िम्मेदार अधिकारियों से उन्होंने प्रगति रिपोर्ट ली और आगे की कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।
डीएम ने यह भी निर्देशित किया कि सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हो और जो कार्य जहां अटका है, उसकी तत्काल रिपोर्ट तैयार कर समाधान सुनिश्चित किया जाए। जेवर एयरपोर्ट को लेकर ज़िला प्रशासन की यह सक्रियता संकेत देती है कि परियोजना अब निर्णायक मोड़ पर है और शासन-प्रशासन दोनों स्तरों पर इसे तय समय से पहले पूरा करने की रणनीति पर तेज़ी से काम हो रहा है।
