हापुड़ (शिखर समाचार) खेल जगत में जनपद हापुड़ ने एक नई पहचान दर्ज कराई है। बरेली में नौ से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद की व्यायाम शिक्षिका जयश्री को चयनकर्ता के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रतियोगिता के लिए धौलाना विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बैझेड़ा खुर्द की कक्षा आठ की दो छात्राएँ शालू और वंशिका भी चयनित हुई हैं।
शिक्षिका जयश्री की मेहनत ने खोला खेल की दुनिया में नया अध्याय
शिक्षिका जयश्री को चयनकर्ता बनाए जाने से जिले के खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है। यह पहला अवसर है जब बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े किसी व्यायाम शिक्षक को स्कूल गेम्स फेडरेशन के मंच पर निर्णायक भूमिका निभाने का अवसर मिला है। जयश्री ने लगातार मेहनत और समर्पण के साथ न केवल अपने विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षण दिया बल्कि उन्हें राज्य स्तर तक पहुंचाने में भी मार्गदर्शन किया।
शालू और वंशिका की सफलता: बैझेड़ा खुर्द के लिए नई प्रेरणा की कहानी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pet-2025-successfully-conducted-centers/
शालू और वंशिका की इस उपलब्धि से बैझेड़ा खुर्द का नाम रोशन हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के साधारण विद्यालय से निकलकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुँचने वाली इन छात्राओं ने यह साबित किया है कि प्रतिभा को केवल अवसर और दिशा की जरूरत होती है। विद्यालय का पूरा स्टाफ दोनों छात्राओं की सफलता से गदगद है और उन्हें आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दे रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका जयश्री के साथ-साथ चयनित छात्राओं को भी बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि जनपद हापुड़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जिले के और भी छात्र-छात्राएँ खेल जगत में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे।