गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ के कार्यकाल के रविवार को 100 दिन पूर्ण हो गए है। अपने इस छोटे से कार्यकाल में पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ यात्रा को सफल करते हुए सिटीजन पुलिसिंग को मजबूत करने पर पूर्ण जोर दिया है। पुलिस आयुक्त ने पदभार ग्रहण करते ही आम जनता को सहूलियात देने के लिए घर बैठे ही एफआईआर कॉपी पहुंचने की पहल शुरू की थी। इतना ही नहीं दशकों पहले शुरू की गई बीट प्रणाली को एक बार फिर पुनः उन्होंने प्रारंभ करके ग्राउंड लेवल पर पुलिस और आम जनता के बीच में समन्वय स्थापित किया है। उनके आदेश पर लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है, जिसे आम जनता को जाम से निजात मिल सके।
पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ का कांवड़ यात्रा में सख्त निगरानी और सफल समापन
इसी कड़ी में बीती 17 अप्रैल 2025 को पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ ने पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने गाजियाबाद में क्राइम के ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। उन्होंने सिटीजन पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करते हुए बीट प्रणाली को पुनः प्रारंभ किया था। कांवड़ यात्रा के दौरान उन्होंने कांवड़ रूट से लेकर प्रसिद्ध श्रीदूधेश्वरनाथ मठ मंदिर का लगातार निरीक्षण करके इस पर्व को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करते हुए स:कुशल संपन्न करवाया।
पुलिस प्रशासन ने सुधारों से बढ़ाई जनता की सुरक्षा, कोतवाली में आगंतुक कक्ष और मजबूत बीट प्रणाली लागू
आम जनता को हर सहूलिया देने के लिए थाना कोतवाली नगर पर पहले आगंतुक कक्ष की शुरुआत भी उनके आदेश पर की गई। उन्होंने थानों पर आने वाले सभी फरियादियों को अच्छा माहौल देने के आदेश सभी थाना अध्यक्षों को दिए थे। इसके अलावा उन्होंने लापरवाही करने पर सीधा थाना अध्यक्ष पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी थी। बीट प्रणाली को ओर अधिक मजबूत करने के लिए सभी बीट अफसरों को प्रशिक्षण देते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के आदेश भी दिए गए थे, जिसका सीधा असर ग्राउंड लेवल पर देखने को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है और गैंगस्टर्स की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त भी किया है।