कांवड़ यात्रा 2025 : सेवा, सुरक्षा और समन्वय की मिसाल बनने को तैयार गाजियाबाद प्रशासन

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read
Police Commissioner J. Ravinder Gaud

गाजियाबाद (शिखर समाचार) सावन मास की पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस लाइंस स्थित परमजीत हॉल में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ मिलकर यात्रा की तैयारियों की गहराई से समीक्षा की और जिम्मेदारियों का स्पष्ट बंटवारा किया।

पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर वाहन चालक

पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर वाहन चालक का एल्कोमीटर टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को पहले ही समाप्त किया जा सके। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक किसी अधिकारी का स्थानापन्न नहीं आ जाता, वह ड्यूटी स्थल पर बना रहे। साथ ही ड्यूटी के दौरान शालीनता और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर कांवड़ यात्री की सेवा, सुविधा और सुरक्षा, पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि किसी भी कार्य को अंतिम क्षण तक टालने की प्रवृत्ति अब नहीं चलेगी

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि किसी भी कार्य को अंतिम क्षण तक टालने की प्रवृत्ति अब नहीं चलेगी। कांवड़ मार्ग को गड्ढामुक्त बनाते हुए बिजली, जल, प्रकाश और सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को 11 जुलाई से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मरों की कवरिंग से लेकर लटकती तारों को ऊंचा करने, झाड़ियों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था, एम्बुलेंस की तैनाती और बैरिकेडिंग जैसे सभी कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएं।

मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आ रही समस्याओं की जानकारी दी https://rashtriyashikhar.com/dm-and-sp-arrangements-tested-kanwar-fairs/

बैठक में सभी DCP, ACP सहित नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट जैसे सभी इंतजाम पूरी मुस्तैदी से किए जा रहे हैं और इसके लिए पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर सफाई के समय भी तय कर लिए गए हैं। इस दौरान मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आ रही समस्याओं की जानकारी दी और उनसे निपटने के लिए चल रही तैयारियों पर रिपोर्ट भी पेश की। यह बैठक न केवल योजना और क्रियान्वयन का मंच बनी बल्कि यह साबित कर गई कि इस बार की कांवड़ यात्रा एक नए स्तर की व्यवस्था, सेवा और सजगता के साथ संपन्न होगी।

Share This Article
Leave a comment