ITS Management College Ghaziabad में International Lecture ने खोले मार्केटिंग अकाउंटेबिलिटी के नए द्वार

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
ITS Management College Ghaziabad Hosts International Lecture IMAGE CREDIT TO ITS

गाजियाबाद (शिखर समाचार) शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्राथमिकता देने वाले आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने एक बार फिर अपनी वैश्विक सोच का परिचय दिया। कॉलेज परिसर में पीजीडीएम सत्र 2025-27 के छात्रों के लिए मार्केटिंग अकाउंटेबिलिटी पर एक खास ग्लोबल लेक्चर सीरीज आयोजित की गई, जिसमें अमेरिका से लोयोला मेरीमाउंट यूनिवर्सिटी के प्रख्यात प्रोफेसर डेविड डब्ल्यू स्टीवर्ट ने व्याख्यान दिया।

डायरेक्टर और पीआर निदेशक ने छात्रों को नवाचार और तकनीकी दक्षता के लिए प्रेरित किया

ALSO READ:https://indianexpress.com/article/cities/delhi/delhi-news-live-updates-weather-schools-bomb-threat-10133956/

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार ने की, जिन्होंने प्रो. डेविड का स्वागत करते हुए छात्रों को तेजी से बदलते वैश्विक कारोबारी माहौल में नवाचार, तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक समझ के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इसके बाद निदेशक (पीआर) श्री सुरेंद्र सूद ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी समावेश, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को रेखांकित करते हुए छात्रों को टेक-सक्षम बनने का आह्वान किया।

प्रो. डेविड ने मार्केटिंग अकाउंटेबिलिटी और बिग डेटा के 7 V’s समझाए

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-nagar-nigam-kanwar-camp-inaugurated/

मुख्य वक्ता प्रो. डेविड स्टीवर्ट ने अपनी बात मार्केटिंग अकाउंटेबिलिटी की गहराई को स्पष्ट करते हुए रखी। उन्होंने डेटा के सेवन वीज़ (7 V’s of Big Data) की सरल व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे मार्केटिंग निर्णयों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को मजबूती दी जा सकती है।

उन्होंने भारत के आर्थिक परिदृश्य, युवा शक्ति और तकनीकी नवाचार की खुले दिल से तारीफ की और कहा कि भारत आज वैश्विक कारोबार की दिशा तय करने की स्थिति में पहुंच रहा है।

प्रो. डेविड ने मार्केटिंग अकाउंटेबिलिटी और भारत के आर्थिक नवाचारों की सराहना की

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/clerk-honored-for-service-on-pehal-portal/

छात्रों के लिए यह सत्र न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें भविष्य की तैयारियों के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण भी मिला। सभी प्रतिभागी इस इंटरएक्टिव सेशन से खासे प्रभावित दिखे।

कार्यक्रम के समापन पर आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा ने इस आयोजन की सराहना की और इसे वैश्विक स्तर की शिक्षा का हिस्सा बताया। वहीं वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को कौशल विकास और मैनेजमेंट में एआई के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया। आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट लगातार ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के माध्यम से छात्रों को ग्लोबल एक्सपोजर और कॉरपोरेट रेडी बनाने की दिशा में अग्रसर है, जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं की भागीदारी शिक्षा की गुणवत्ता को नए आयाम देती है।

Share This Article
Leave a comment