Firecracker Industry को मिली सरकार की गारंटी, CM Yogi से मुलाकात में फूटा उम्मीदों का उजाला

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Firecracker Industry Gets Government Assurance, Meeting with CM Yogi Sparks New Hope IMAGE CREDIT TO FIREWORKS DEALER ASSOCIATION

हापुड़ (शिखर समाचार)।
उत्तर प्रदेश में पटाखा कारोबार की रफ्तार अब नई उड़ान भरने को तैयार है। फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चांदना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और राज्यभर के पटाखा कारोबारियों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। बातचीत खुलकर हुई और मुख्यमंत्री ने भरोसे से कहा कि किसी भी व्यापारी को न तो परेशान किया जाएगा और न ही पटाखा कारोबार पर कोई बेवजह की रोक लगेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा पूरी तरह से स्पष्ट है कि पटाखा व्यापार को रोका नहीं जाएगा, बल्कि इसे पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि पटाखा व्यवसाय में कोई अनावश्यक दखल न दिया जाए। कारोबारियों ने इस पहल को नीतिगत राहत बताया है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात में आतिशबाज़ी संघ ने रखीं मांगें, राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए मिला सकारात्मक संकेत

ALSO READ:https://indianexpress.com/article/cities/delhi/independence-day-preparation-mock-drill-delhi-10132786/

इस महत्वपूर्ण मुलाकात की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया आतिशबाज़ी संघ के महामंत्री अतुल चोकड़ायत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर बिंदु को गंभीरता से सुना और समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया। इतना ही नहीं, अगस्त में लखनऊ में प्रस्तावित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण भी सौंपा गया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक संकेत दिए।

इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चांदना, अतुल सिंघल, अखिलेश गुप्ता, अनुभव अग्रवाल, राकेश कटारिया, महेश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता और सतीश मिश्रा जैसे प्रमुख चेहरे शामिल थे। इस मुलाकात ने ना सिर्फ सरकार और कारोबारियों के बीच संवाद को मज़बूत किया है, बल्कि उद्योग के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रख दी है। अब पटाखा व्यवसाय को इंतज़ार नहीं, दिशा और दशा दोनों मिलने जा रही हैं और ये शुरुआत है एक बड़े बदलाव की।

Share This Article
Leave a comment