ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की वार्षिक कार्ययोजना और प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुँचने में देरी न हो।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पारदर्शिता के साथ योजनाओं का सख्त पालन जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि बागवानी, फल-सब्जी उत्पादन और पुष्पोद्यान जैसी योजनाओं के जरिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि लक्ष्य पूरे करने में लापरवाही बरती गई तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रमुख अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (केनरा बैंक) राजेश सिंह कटारिया, जिला पंचायत राज अधिकारी आशीष कुमार सिंह, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अनामिका सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि किसानों को योजनाओं की जानकारी समय-समय पर शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक कृषक विभागीय योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सकें।