गाजियाबाद (शिखर समाचार)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सुशीला बालिका इण्टर कॉलेज गाजियाबाद में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत विज्ञान खोज में अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए नवाचार प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता 2023-24, 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी बोर्ड के विद्यालयों के 107 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 10 प्रतिशत मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, ज्योति प्रसाद अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय शिक्षा परिषद उप्र मेरठ, डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक, ओम प्रकाश यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार भाटी, सह संयोजक तनुजा शर्मा, डॉ. अनुपम भारद्वाज प्रधानाचार्या सुशीला बालिका इण्टर कॉलेज, आयोजक विकास बघेल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया था। इसके अलावा सुशीला की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, नृत्य, व स्वागत गान प्रस्तुत किया। पुष्प गुच्छ, पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की प्रतिभा को सराहा गया, 10% मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-action-on-illegal-colonies-in-modinagar/
अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया 10 प्रतिशत माँडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए तथा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जो बच्चों में वैज्ञानिक सिद्धान्तों को अच्छी तरह समझने व टीम वर्क के सहयोग से कुछ नया कर गुजरने की क्षमता का निर्माण करने में मदद करता है तथा छात्रों को निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम के स:कुशल सम्पन्न होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपम भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। पूनम शर्मा ने मंच संचालन से सबका मन मोह लिया।