हापुड़ (शिखर समाचार)।
सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण के उद्देश्यों को नई गति देने के लिए इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर ने अपने नए सत्र का शुभारंभ अधिष्ठापन समारोह के साथ किया। समारोह में राध्या गुप्ता को क्लब की अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई, वहीं वैभवी को सचिव का दायित्व सौंपा गया। वैशाली को उपाध्यक्ष और शिन्नी को आईएसओ के रूप में नामित किया गया, जिन्होंने क्लब की भावी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की।
तीज मिलन में दिखा भारतीय संस्कृति का रंगीन उत्सव: क्लब सदस्यों ने मनाया उल्लास और परंपरा
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक उत्सव तीज मिलन का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें क्लब की सक्रिय सदस्यों रेनू अग्रवाल, पारुल, अलका, डॉ. अंजना, मधु, पूनम, तनु, शैली, रीता, डॉ. अनुभा, डॉ. विमलेश, डॉ. दीपशिखा, डॉ. रेखा, प्रीति, अंजलि, सोनी, श्वेता और सलोनी ने उल्लासपूर्वक भाग लेकर भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश: कैंसर जांच शिविर और स्वस्थ जीवन के लिए समुदाय की पहल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/yatra-ended-dig-praised-police/
इस गरिमामयी अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में कैंसर जांच शिविर आयोजित करने की योजना की घोषणा की गई, जिसका जिम्मा डॉ. विमलेश, डॉ. अंजना व डॉ. दीपशिखा ने अपने कंधों पर लिया। वहीं डॉ. रेखा व डॉ. अनुभा ने रक्त जांच, मधुमेह नियंत्रण और मौखिक स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर उपयोगी जानकारियां साझा करते हुए जनजागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर: उत्सव से समाज सेवा तक, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/akanksha-store-launched-for-women/
इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर का यह आयोजन न केवल उत्सवधर्मिता से ओतप्रोत रहा, बल्कि समाज सेवा की दिशा में प्रतिबद्धता और नवसंकल्प का प्रतीक भी बना। क्लब ने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले वर्ष में वह स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला उत्थान के क्षेत्रों में नई इबारत लिखने को तैयार है।