ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। थाना बिसरख पुलिस और एक वांछित टप्पेबाज बदमाश के बीच शुक्रवार को चिपियाना बुजुर्ग टी-पॉइंट पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अजय उर्फ टिंकू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
चिपियाना बुजुर्ग में संदिग्ध बाइकसवार ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में घायल
पुलिस के मुताबिक चिपियाना बुजुर्ग टी-पॉइंट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर वह कम्पनी के पीछे बाइक से गिर गया और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे उसे गोली लगी।
घायल की पहचान अजय उर्फ टिंकू पुत्र रामनिवास निवासी मोहल्ला बाल्मीकि थाना भुना फतेहाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अंतरराज्यीय अपराधी अजय समेत चार ठगों का चेरी काउंटी पेट्रोल पंप के पास 10 लाख रुपये की ठगी का खुलासा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/return-of-lost-mobiles-brings-back-smiles/
पूछताछ में अजय ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों लोकेश मिश्रा, पवन कुमार और संजीव कुमार के साथ मिलकर 1 जुलाई को चेरी काउंटी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में उसके तीनों साथी पहले ही 5 जुलाई को गिरफ्तार हो चुके हैं और न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस का कहना है कि अजय उर्फ टिंकू एक अंतरराज्यीय अपराधी है, जिसके खिलाफ हरियाणा में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।