हापुड़ (शिखर समाचार) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 22 सितंबर 2025 से लागू होने जा रहे जीएसटी के नए प्रावधानों और दरों में किए गए बदलाव को लेकर उद्योग जगत और कर विभाग आमने-सामने हुए। इस मौके पर आईआईए धीरखेड़ा चैप्टर की ओर से सोसाइटी भवन धीरखेड़ा में एक विशेष मंथन बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा ने की। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी मौजूद रहे।
जीएसटी उपायुक्त लालचंद ने नई दरों और नियमों की जानकारी दी
बैठक में पहुंचे जीएसटी उपायुक्त लालचंद ने अपनी टीम के साथ विस्तार से नई दरों और नियमों की जानकारी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 21 सितंबर तक उद्यमियों के पास जो अंतिम स्टॉक रहेगा, उस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का रिफंड नहीं मिलेगा। उद्यमियों को यह राशि 22 सितंबर के बाद की बिक्री पर लगने वाले जीएसटी में समायोजित करनी होगी। साथ ही, 22 सितंबर से की गई बिक्री पर उद्यमियों को अतिरिक्त आईटीसी क्लेम करने का अधिकार रहेगा।
चर्चा के दौरान उद्यमी अशोक छारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म करके बड़ा कदम उठाया है। इससे रोजमर्रा के उपयोग की ज्यादातर चीजें सीधे 5 प्रतिशत जीएसटी वाले स्लैब में आ जाएंगी और आम उपभोक्ता को इसका सीधा फायदा मिलेगा। वहीं सचिव लवलीन गुप्ता ने माना कि इस बदलाव से उद्यमियों को आईटीसी क्लेम करने में थोड़ी तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने जताई 5% जीएसटी के प्रभाव की भविष्यवाणी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-is-changing-with-modern-technology/
कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि 22 सितंबर से जिन तैयार उत्पादों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा, उनकी कीमतों में स्वाभाविक रूप से बदलाव देखने को मिलेगा। बैठक में जीएसटी से जुड़ी अन्य व्यावहारिक समस्याओं जैसे मामूली बिलिंग त्रुटियों पर वाहन रोके जाने, नोटिस जारी करने और तकनीकी पेचीदगियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर उद्यमी शांतनु सिंहल, प्रदीप गुप्ता, सतीश बंसल, राजीव गर्ग, दीपांशु गर्ग, राजीव गुप्ता, संजय अग्रवाल, आयुष गोयल, सरजीत सिंह, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, ध्रुव गुप्ता, आकाश शर्मा, गौरव गोयल, नरेश गर्ग, विभोर अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, अमित सिंघल, लोकेश गोयल, सचिन अग्रवाल, जय नारायण गोयल, मकुल अग्रवाल और संदीप अग्रवाल समेत अनेक उद्यमी मौजूद रहे।