गाजियाबाद (शिखर समाचार)। बुधवार की देर रात से ही गाजियाबाद में तेज बारिश होनी शुरू हो गई थी। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ घंटे बाद ही जगह-जगह जल भराव होना शुरू हो गया था। बारिश तेज होने के कारण गाजियाबाद के पुराने इलाके सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। रात में ही नगर निगम की टीम तेज बारिश में व्यवस्थाओं को संभालने में जुट गई थी।
गाजियाबाद में जलभराव से निपटने में निगम अलर्ट, नगर आयुक्त ने बारिश में खुद संभाली कमान
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने खुद बारिश में निकलकर जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। गनीमत रही कि नगर निगम ने मुख्य जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां पहले ही जल निकासी की व्यवस्था कर रखी थी, जिस कारण कुछ ही घंटे में मुख्य स्थानों से जल निकासी कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। इसी कड़ी में गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव के हॉटस्पॉट स्थलों पर व्यवस्था बनाने के लिए रात्रि में ही निगम अधिकारी जुट गए थे। निगम टीम ने लगभग 90 पंप सेट के माध्यम से जल निकासी की कार्य किया। डायमंड फ्लाईओवर, यूपी गेट, लाल कुआं, भोपुरा क्षेत्र, अप्सरा बॉर्डर, सहित अन्य जलभराव वाले स्थानों पर पंपसेट लगाकर जल निकासी अधिकारियों की मॉनिटरिंग में की गई, जिसका नगर आयुक्त ने खुद भी मौके पर पहुँच कर जायजा लिया।
गाजियाबाद में भारी बारिश के बीच नगर निगम 24 घंटे अलर्ट
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/shashi-prakash-goyal-chief-secretary/
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया गया कि देर रात्रि में ही सभी अधिकारी फील्ड में अलर्ट मोड पर थे। जलभराव के हॉटस्पॉट स्थानों पर पहले से ही पंप सेट लगा दिए गए थे लेकिन बारिश ज्यादा होने के कारण अतिरिक्त पंपसेट लगाने की आवश्यकता हुई। जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से जल निकासी का कार्य बहुत तेजी से किया, जिस कारण शहर में लोगों को जाम की समस्या से लड़ना नहीं पड़ा। गौशाला अंडरपास निरीक्षण के समय पूर्ण रूप से व्यवस्थित था। उन्होंने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में भी निरीक्षण किया गया, जिसमें नालों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए गए। सुशांत एक्वापोलिस डूंडाहेड़ा गाजियाबाद सोसायटी में भी पहुंचकर देखा गया, जहां बिल्डर की लापरवाही से सड़क धंस गई थी। नगर निगम की टीम बारिश को लेकर 24 घंटे अलर्ट मोड पर है। निरिक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नरेंद्र कुमार चौधरी मुख्य अभियंता निर्माण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, आश कुमार भी उपस्थित रहे।
