राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में इंदिरापुरम की बेटी का परचम, अन्वी सिंघल ने दो रजत पदक जीतकर बढ़ाया स्कूल का मान

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Indirapuram's daughter's flag in national roller skating, Anvi Singhal brought glory to the school by winning two silver medals IMAGE CREDIT TO SCHOOL

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के लिए यह उपलब्धि गर्व और गौरव का विषय बन गई है। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा अन्वी सिंघल ने राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अन्वी की इस सफलता से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है।

WhatsApp Image 2025 12 18 at 7.42.38 PM 12

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता पांच दिसंबर से पंद्रह दिसंबर 2025 तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम नगर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के तत्वावधान में हुआ, जिसमें देश भर से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अन्वी सिंघल ने अपने उत्कृष्ट कौशल, संतुलन और तेज गति का प्रदर्शन करते हुए एक हजार मीटर रिंक दौड़ तथा एक चक्कर सड़क दौड़ स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किए।
अन्वी की यह उपलब्धि उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम मानी जा रही है। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन आसान नहीं होता, इसके लिए वर्षों की मेहनत और मानसिक मजबूती की आवश्यकता होती है। अन्वी ने यह सिद्ध कर दिया कि सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि गौड़, प्रबंधन समिति और समस्त शिक्षक समुदाय ने अन्वी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय परिवार का विश्वास है कि अन्वी आने वाले समय में राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगी।

Share This Article
Leave a comment