इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Indirapuram Police Arrests Robber in Encounter, Injured with Bullet in Leg IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ में 1 अभियुक्त पारस को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पारस को गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस 1 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम 5/6 की पुलिया पर चैंकिंग कर रही थी तभी कनावनी पुलिया की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को आता हुआ देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया परन्तु मोटर साइकिल सवार व्यक्ति नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से मोड़कर कनावनी पुलिया की तरफ जाने वाले रोड की तरफ भागने लगा।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया कुख्यात अपराधी: लूट और स्नैचिंग में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी

ALSO READ:https://www.uptak.in/apna-up/story/gangster-ruby-killed-by-her-own-husband-in-ghaziabad-this-woman-story-will-shock-you-3208193-2025-10-14

पुलिस के पीछा करने पर पुलिस से बचकर भागने की जल्दी व हडबडाहट में मोटर साइकिल फिसलकर रोड़ पर गिर गई। व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस से घिराता हुआ देखकर खुद को पुलिस के हवाले करने के बजाय अपने पास लिए तमंचे से पुलिस वालों को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। अभियुक्त की पहचान पारस उर्फ सोनू पुत्र राम अवतार निवासी मनं-178 गली नं-3 कच्ची कालोनी मौजपुर थाना शाहदरा दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई। इसके अलावा अभियुक्त पारस पर थाना शाहदरा दिल्ली में लूट व स्नैचिंग के 11, थाना इन्दिरापुरम पर लूट और स्नैचिंग के 3, थाना शालीमार गार्डन पर लूट व पुलिस मुढभेड के 2 और थाना साहिबाबाद पर लूट का 1 मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों में बेचकर पैसे कमा लेता है और उन पैसों को अपने शौक मौज में खर्च कर देता है। एटीएस एडवांटेज के गेट नं-5 के बाहर एक महिला के गले से चैन छीनी थी, जिसको दिल्ली मे बेच दिया था।

Share This Article
Leave a comment