बरसाती मुसीबत में फंसे जरूरतमंदों के बीच पहुंचीं Indira Singh, खुद बांटी राहत की थैली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Indira Singh Reaches Out to Needy Stranded in Monsoon Troubles IMAGE CREDIT TO REPORTER

बिजनौर (शिखर समाचार) लगातार झमाझम बारिश ने जहां नगर की रफ्तार थाम दी, वहीं शुगर मिल क्षेत्र के कुछ गरीब परिवारों के लिए यह आफत बनकर टूटी। चारों ओर से पानी से घिरे इन परिवारों को जब खाने तक की चिंता सताने लगी, तभी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंदिरा सिंह मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लेते हुए अपने हाथों से राहत सामग्री वितरित की।

आपदा में सक्रियता: इंदिरा सिंह ने बारिश में फंसे परिवारों को तुरंत राहत और जलनिकासी सुधार के दिए निर्देश

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/doctor-interview-ghaziabad-news-c-30-1-gbd1012-693002-2025-08-05

नगर भ्रमण के दौरान जब उन्हें जानकारी मिली कि इस क्षेत्र में दस परिवार बारिश के पानी में घिरे हैं और कई दिनों से भोजन के भी मोहताज हैं, तो उन्होंने बिना देरी किए पालिका टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हर परिवार को आटा, दाल, सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराईं। इस मदद से परिवारों की आंखों में आंसू थे लेकिन चेहरों पर राहत की हल्की मुस्कान भी लौट आई।

इंदिरा सिंह ने न सिर्फ राहत पहुंचाई बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि जलनिकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए ताकि फिर किसी को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

आपदा में सक्रियता: इंदिरा सिंह ने बारिश में फंसे परिवारों को तुरंत राहत और जलनिकासी सुधार के दिए निर्देश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/teachers-met-with-the-newly-appointed-dm/

इस दौरान पालिका के सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी, कर्मचारी विपिन देसाई समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। खाद्य सामग्री पाने वालों में आशा देवी, दीपक देसाई, चांदनी, ऋतिक जैसे नाम शामिल रहे।

बरसात की मार झेल रहे इन परिवारों तक राहत लेकर पहुंची नगर पालिका की ये मुहिम, जनसेवा की मिसाल बन गई।

Share This Article
Leave a comment