गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना विजयनगर क्षेत्र के शिवपुरी ठेके पर बीती 30 अक्टूबर 2025 को शराब पीने के दौरान दो युवक पवन सिंह और रविंद्र सिंह के बीच में कहासूनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर पवन सिंह ने नमकीन की लड़ी काटने वाली कैंची से रविंद्र पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। कैंची के लगातार वार से युवक बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीमों का गठन करके आरोपी पवन को पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद की है। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। हत्या के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक अभियुक्त पवन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पवन को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए और क्यूआर पेमेंट के जरिये उसकी डिटेल निकाली गई। इसके अलावा मृतक रविंद्र फोर्ड कंपनी में मैकेनिक का काम करता था, वही पकड़ा गया अभियुक्त गाड़ी चलाता है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त पवन ने बताया कि शिवपुरी ठेके पर शराब पी रहा था। इस दौरान सन्नी और रविंद्र भी वहां पर मौजूद थे, जिन्हें वह पहले से जानता था। इसी दौरान गाड़ियों को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया और उसने गुस्से में आकर मोहसिन की दुकान पर रखी कैंची से रविंद्र पर हमला कर दिया। रविंद्र को घायल करके वह मौके से फरार हो गया।
