गढ़ में बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी संगठनों संग सामाजिक संस्थाएं भी बनीं सहारा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
In the fort, social organizations, along with government agencies, became a support for the flood victims IMAGE CREDIT TO REPORTER

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। गंगा खादर क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जहां प्रशासन सक्रिय है, वहीं कई सामाजिक संगठन और किसान संगठनों ने भी राहत कार्यों में हाथ बढ़ाया है।

गढ़ गंगा खादर में बाढ़ से मची हलचल

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-bjp-leader-survives-firing-over-land-dispute-24040263.html

करीब एक माह से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गढ़ गंगा खादर के एक दर्जन गांवों में चिंता का माहौल था। स्थिति जब गंभीर होकर बाढ़ में तब्दील हुई, तो प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे स्वयं टीम लेकर प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराई। उनके साथ एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम, तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमला लगातार दौरे कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने में जुटा है।

विधायक हरेन्द्र तेवतिया और किसान संगठनों ने बाढ़ पीड़ितों को दी मदद

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pet-2025-successfully-conducted-centers/

क्षेत्रीय विधायक हरेन्द्र तेवतिया ने भी मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और आवश्यक सहयोग दिया। किसान संगठनों में भाकियू टिकैत से जुड़े जीते चौहान, भाकियू संघर्ष अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर सहित कई सामाजिक व अराजनैतिक संगठन सक्रिय रूप से आगे आए हैं। गांवों में जब जलस्तर कुछ समय के लिए कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन जल्द ही पानी दोबारा गांवों व जंगलों में फैलने से लोग परेशान हो गए। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर घटने से उन्हें स्थायी राहत मिलेगी

Share This Article
Leave a comment