हैबतपुर डूब क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, शिवम एंक्लेव में चला बुल्डोजर, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
In the flood-prone area of Haibatpur, Greater Noida Authority takes major action. Bulldozer demolishes illegal structures in Shivam Enclave, freeing 10,000 square meters of land from encroachment IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को हैबतपुर गांव के हिंडन नदी किनारे डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण की टीम ने शिवम एंक्लेव नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान अवैध रूप से बने दस से अधिक मकान और पंद्रह बाउंड्री वॉल गिरा दी गईं, वहीं 700 मीटर लंबी सीवर लाइन को भी उखाड़ फेंका गया। कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू हुई और करीब दो घंटे तक चली।

एनजीटी के आदेश पर हुआ बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान: सिंचाई विभाग और प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमण पर कसी गई लगाम

ALSO READ:https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-crime-news-man-was-shot-dead-near-the-district-jail-ann-3025299

यह कार्रवाई एनजीटी के आदेश और सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व प्राधिकरण के परियोजना एवं भूलेख विभाग ने किया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ सिंचाई विभाग की टीम भी मौजूद रही। एनजीटी ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में आई।

प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि हिंडन किनारे के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण वर्जित है, बावजूद इसके कुछ कालोनाइजर यहां अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं और भोले-भाले लोगों को गुमराह कर जमीनें बेच रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण की अधिसूचित सीमा में बिना अनुमति या बिना नक्शा पास कराए कोई भी निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह डूब क्षेत्र ही क्यों न हो। एसीईओ ने लोगों से अपील की कि किसी भी भूमि या प्लॉट की खरीदारी से पहले प्राधिकरण से सत्यापन जरूर करा लें ताकि उनकी मेहनत की कमाई अवैध कॉलोनियों में न फंसे।

हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई: कालोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण का बुल्डोजर अभियान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vishnu-bhati-who-carried-a-gun/

महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम हैबतपुर के खसरा नंबर 180, 181, 184, 194, 195, 196, 198, 199, 201, 202, 206, 211 और 212 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आती है। इस क्षेत्र में कुछ कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे थे और शिवम एंक्लेव नाम से कॉलोनी विकसित कर रहे थे। कई लोग रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आए और स्थायी घर की चाहत में इन कालोनाइजरों से प्लॉट लेकर निर्माण कर बैठे। प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर एनजीटी के आदेश के बाद बुल्डोजर चलाना पड़ा।

अभियान के दौरान प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह, ओएसडी राम नयन सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा, राजेश कुमार निम, रतिक, प्रबंधक अभिषेक सिंह, नितीश कुमार, बिजेंद्र कुशवाहा, सहायक प्रबंधक राजीव मोटला, राम किशन और भूपेंद्र त्यागी मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से दीक्षा सिंह के नेतृत्व में बल तैनात किया गया था। मौके पर सिंचाई विभाग की टीम भी मौजूद रही। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि हिंडन के किनारे या डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी परिस्थिति में पर्यावरण और नदी तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य डूब क्षेत्रों में भी जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment