गाजियाबाद (शिखर समाचार)। अवैध कॉलोनियों पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सख़्ती लगातार जारी है। उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में 24 सितम्बर को प्रवर्तन जोन-02 की टीम ने मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम गदाना और औरंगाबाद में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाया।
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
प्राधिकरण के मीडिया प्रभारी रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गन्दे नाले के किनारे विद्यापुर शफीयाबाद, खसरा संख्या-224 पर लगभग 9,000 वर्ग मीटर भूमि, ग्राम गदाना, हापुड़ रोड पर खसरा संख्या-527 पर करीब 10,000 वर्ग मीटर भूमि और ग्राम औरंगाबाद गदाना, हापुड़ रोड पर खसरा संख्या-396 पर लगभग 30,000 वर्ग मीटर भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
इन स्थलों पर कालोनाइज़र द्वारा सड़कें, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस तथा आंशिक रूप से मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा था, जबकि इनके पास न तो मानचित्र की स्वीकृति थी और न ही स्वामित्व अभिलेख प्रस्तुत किए गए। इस आधार पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई: अवैध कॉलोनियों के विरोध के बावजूद अभियान सफल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-inspected/
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइज़र और निर्माणकर्ताओं ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
कार्रवाई में प्रवर्तन जोन-02 प्रभारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन स्टाफ और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहे। जीडीए ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और आगामी माह में ध्वस्तीकरण व सीलिंग की और कार्यवाहियां की जाएंगी।