गाजियाबाद (शिखर समाचार) |
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज मोदीनगर क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की। प्राधिकरण की प्रवर्तन जोन-02 टीम ने याकूतपुर मवी, दिव्य ज्योति कॉलेज के बराबर में, निवाड़ी रोड स्थित लगभग 17,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोज़र चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी बिना किसी स्वीकृत मानचित्र और स्वामित्व अभिलेख के विकसित की जा रही थी, जहां प्लॉटिंग हेतु सड़कों का निर्माण, मिट्टी भराई और साइड दीवार की ईंट चिनाई का कार्य तेजी से किया जा रहा था।
अवैध निर्माण पर करारी कार्रवाई: कॉलोनाइज़र के खिलाफ हुई कड़ी चालानी कार्यवाही
स्थल पर मौजूद टीम ने जब निर्माणकर्ताओं से स्वीकृति पत्र और स्वामित्व अभिलेख मांगे तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके बाद मौके पर मौजूद कॉलोनाइज़र ईशू नेहरा, कृष्णपाल, यशवीर उर्फ बाबू, व सुखपाल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया गया। टीम ने कॉलोनाइज़र के नाम पर चालानी कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी है।
कार्यवाही के दौरान कॉलोनाइज़रों और निर्माणकर्ताओं ने जीडीए टीम का विरोध करने का प्रयास किया, किंतु प्राधिकरण पुलिस बल की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रित किया गया और बिना किसी व्यवधान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी की गई। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई सड़कों, बाउंड्रीवॉल, साइड ऑफिस और निर्माण सामग्री को नष्ट कर दिया गया।
ध्वस्तीकरण अभियान में मिली सफलता: अधिकारियों और पुलिस बल की संयुक्त मेहनत से हुआ शांतिपूर्ण निष्पादन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vishnu-bhati-who-carried-a-gun/
ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान प्रवर्तन जोन-02 के अधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ते के सभी सदस्य स्थल पर मौजूद रहे और पूरी कार्यवाही को शांतिपूर्ण व प्रभावी ढंग से संपन्न कराया।
जीडीए ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। आगामी माह में भी प्रवर्तन जोनों के माध्यम से ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही निरंतर की जाएगी, ताकि शहर के विकास को योजनाबद्ध एवं कानूनी रूप से आगे बढ़ाया जा सके।
