हापुड़ (शिखर समाचार)
हापुड़ के सर्राफा बाजार में दोपहर के समय एक ऐसी वारदात हुई जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। विकास जैन नीटू की सर्राफा दुकान में एक महिला खरीदारी के बहाने आई और मौका पाते ही सोने की चेन उठा कर फरार हो गई।
महिला की चोरियों का नाटक: जेवर चोरी कर भागी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
जानकारी के अनुसार महिला ने दुकान में आकर जेवर देखने का नाटक किया और बातों-बातों में ही चोरी को अंजाम दे दिया। घटना के तुरंत बाद दुकानदार को चोरी का पता चला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो गई, जो अब पुलिस के हाथ में सबूत के रूप में मौजूद है।
दुकानदार विकास जैन नीटू ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और महिला की जल्द ही तलाश की जा रही है। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से सुरक्षा बढ़ाने और सतर्क रहने की अपील भी की है। इस वारदात ने न सिर्फ दुकानदारों को बल्कि आम नागरिकों को भी चौकन्ना कर दिया है। हापुड़ में व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चर्चा बढ़ गई है और सभी अब अपनी दुकानों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।