Ghaziabad विकास प्राधिकरण की नीलामी में 28 भूखण्ड बिके, 106 करोड़ से अधिक की होगी आमदनी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
n Ghaziabad Development Authority Auction IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार को लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में आयोजित नीलामी में 28 भूखण्डों की बिक्री कर लगभग 106.03 करोड़ रुपये की संभावित आय सुनिश्चित कर ली। इस नीलामी में इंदिरापुरम, इंदिरापुरम विस्तार योजना, इन्द्रप्रस्थ योजना, कौशाम्बी, यूपी बार्डर पॉकेट तथा मधुबन बापूधाम जैसी प्रमुख योजनाओं के आवासीय, व्यावसायिक, दुकान भूखण्ड, कन्वीनियंट शॉपिंग भूखण्ड और सीएनजी फिलिंग स्टेशन भूखण्ड शामिल थे।

इंदिरापुरम भूखण्डों की नीलामी में जोरदार रुझान, बोली के दाम आरक्षित मूल्य से तीन गुना तक पहुंचे

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-gda-introduces-new-payment-scheme-for-allottees-in-ghaziabad-201753872781338.amp.html

इस नीलामी में इंदिरापुरम के भूखण्डों पर खरीदारों का खास रुझान देखने को मिला। यहां दो भूखण्डों का आरक्षित मूल्य 90 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तय था, जबकि इन पर सबसे ऊंची बोली 2 लाख 76 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई।

इंदिरापुरम योजना के चार कन्वीनियंट शॉपिंग भूखण्डों से 5.19 करोड़ रुपये, दो आवासीय भूखण्डों से 12.29 करोड़ रुपये की आय हुई। इंदिरापुरम विस्तार योजना-बी के सात आवासीय भूखण्डों ने 45.44 करोड़ रुपये और विस्तार योजना-ए के तीन भूखण्डों ने 23.39 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया। इंदिरापुरम न्याय खंड-1 के एक व्यावसायिक भूखण्ड से 3.16 करोड़ रुपये, कौशाम्बी योजना ब्लॉक-ए के पांच आवासीय भूखण्डों से 8.12 करोड़ रुपये, यूपी बार्डर पॉकेट-ए के तीन दुकान भूखण्डों से 79.88 लाख रुपये और इन्द्रप्रस्थ योजना पॉकेट-एच के दो व्यावसायिक भूखण्डों से 2.46 करोड़ रुपये की आय हुई।

मधुबन बापूधाम योजना के सीएनजी फिलिंग स्टेशन भूखण्ड की नीलामी 5.18 करोड़ रुपये में सफल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/medha-roopam-new-gautam-buddh-nagar-dm/

वहीं मधुबन बापूधाम योजना के सीएनजी फिलिंग स्टेशन भूखण्ड की नीलामी 5.18 करोड़ रुपये में पूरी हुई।

नीलामी अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अभियंता आलोक रंजन, विशेष कार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक कनिका कौशिक, सहायक अभियंता, लेखाकार और प्रभारी पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस नीलामी से विभिन्न योजनाओं में राजस्व संग्रह को नई गति मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment