दौताई में 2003 की मतदाता सूची में गड़बड़ियों को ठीक कराने की मांग, ग्रामीणों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
In Dautai, demand to correct discrepancies in the 2003 voter list IMAGE CREDIT TO REPORTER

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़ (शिखर समाचार)। गढ़ क्षेत्र के दौताई गांव में दो दशक पुरानी मतदाता सूची में सुधार न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में भाग संख्या 71 से 74 के बीच कई पन्ने अब तक अपडेट नहीं किए गए, जिसके कारण रिकॉर्ड में निरंतर भ्रम बना हुआ है और कई लोगों के नाम सही तरीके से प्रदर्शित नहीं हो पा रहे हैं।

ग्रामीणों की सक्रियता—मतदाता सूची अद्यतन कराने हेतु तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-builder-six-others-booked-for-crores-of-fraud-40046415.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर एक सामाजिक संस्था द्वारा जारी पत्र के साथ उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार राहुल सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि निर्वाचन आयोग संबंधित पन्नों की जांच कर अद्यतन मतदाता सूची उपलब्ध कराए, ताकि भविष्य की चुनावी प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

ज्ञापन सौंपने वालों में माजिद ठाकुर, आदिल, अब्दुल कादिर समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कहा कि पुराने अभिलेखों की अनदेखी से लोगों को आवश्यक प्रमाणों के सत्यापन में दिक्कतें आ रही हैं, इसलिए प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर इस त्रुटि को दूर कराना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment