मेरठ (शिखर समाचार)। शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिन ग्राम पंचायत दबथुवा में आज आर्थिक सशक्तिकरण और व्यापार सुधारों को लेकर विशेष आयोजन हुआ। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई और जिला सह संयोजक पंडित आदेश फौजी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
Next Gen GST रिफॉर्म: व्यापारियों और किसानों की एकजुटता, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार
इस अवसर पर सैकड़ों व्यापारी, किसान और उपभोक्ता एकत्रित हुए और Next Gen GST रिफॉर्म के लाभों और व्यापारिक वातावरण में इसके सकारात्मक असर को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पोस्ट कार्ड भरे और कम हुई GST दरों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में भाजपा द्वारा प्रोत्साहित श्लोगन घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार को हर व्यापारी, किसान और उद्योगपति तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अनिल दबथुवा, पवन शर्मा, प्रदीप शर्मा, रविन्द्र कश्यप, जोनी, रोहित गोयल, सचिन चौधरी, ओमवीर प्रधान, वीरपाल सिंह, सुमित बाल्मीकि, योगेश गोस्वामी और कैप्टन अरविंद कुमार शामिल थे।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निर्णायक कदम: किसानों और छोटे उद्योगों को सशक्त बनाता GST रिफॉर्म
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-inspected/
मुख्य अतिथियों ने कहा कि यह पहल न केवल देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाली है, बल्कि अन्नदाता किसानों और छोटे व मध्यम उद्योगों को सशक्त बनाकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को भी मजबूत करेगी। उपस्थित लोगों ने इस अभियान को सराहा और इसे व्यापारिक एवं ग्रामीण विकास के लिए निर्णायक कदम बताया।
कार्यक्रम स्थल पर माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि GST सुधारों की जानकारी और मोदी सरकार के इस कदम की सराहना हर नागरिक तक पहुँचाई जाएगी।
