IMS यूनिवर्सिटी गाजियाबाद ने मेरठ में किया शिक्षकों का सम्मान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
IMS University Ghaziabad honored teachers in Meerut IMAGE CREDIT TO IMS University

मेरठ (शिखर समाचार)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बृहस्पति भवन में आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस द्वारा भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा जगत में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना और उनकी प्रतिबद्धता को समाज के सामने रेखांकित करना था।

शिक्षा की महिमा के बीच हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, गुरु-दिव्य ज्ञान से जगाया नई रोशनी

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-modinagar-rob-work-started-raj-chauraha/1295446/

कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमएस गाज़ियाबाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया, मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एम. के. गुप्ता प्रो. वाइस चांसलर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया।

मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एम. के. गुप्ता ने कबीरदास जी का प्रसिद्ध दोहा गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पांय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय सुनाते हुए गुरु की महिमा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की आत्मा है और गुरु उसका आधार स्तंभ हैं। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में हुए बदलावों और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अध्यापकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

शिक्षा के वास्तविक मायने और शिक्षक की जिम्मेदारी पर जोर, प्रधानाचार्यों का सम्मान कर किया गया प्रेरित

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/

समारोह में निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर ने शिक्षा के वास्तविक मायने बताते हुए अध्यापक के कर्तव्यों को रेखांकित किया। इस अवसर पर प्रो. गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित मेरठ के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से भेंट की और उनकी सराहना की।

सम्मानित प्रधानाचार्यों में असीम कुमार दुबे दीवान पब्लिक स्कूल, डॉ. करविन्दर सिंह गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, डॉ. सुधांशु शेखर के. एल. इंटरनेशनल स्कूल प्रमुख रहे।

शिक्षा के सार पर प्रकाश, शिक्षकों के समर्पण को मिला सम्मान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/master-plan-2031-brings-growth-and-investment/

कार्यक्रम में मेरठ के 70 से अधिक विद्यालयों के लगभग 370 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें सेंट जोहन्स स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, डीएमए स्कूल और डीपीएस मेरठ जैसे प्रमुख संस्थान शामिल रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संध्या शर्मा एवं डॉ. दीपा गोयल ने किया। अंत में आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन हुआ।

Share This Article
Leave a comment