गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) शिक्षा जगत में अपनी पहचान लगातार मजबूत करते हुए आईएमएस गाज़ियाबाद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस वर्ष भी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। यूनिवर्सिटी के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में कुल 14 विद्यार्थियों ने टॉप स्थान हासिल किया, जिनमें से छह ने प्रथम, चार ने द्वितीय और चार ने तृतीय स्थान पाया। इनकी उपलब्धि को 37वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रो. संगीता शुक्ला की उपस्थिति में मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे।
विजेता विद्यार्थियों की चमकती कृति: विषयवार टॉपरों को मिलेगा स्वर्ण पदक सम्मान
इस गौरवपूर्ण सूची में बीसीए की वंशिका शिशोदिया, बीजेएमसी की नैना, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की नंदिनी सिन्हा, बीबीए की श्रेया बंसल, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की आस्था त्यागी और मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस की खुशी चौधरी ने अपने विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इन सभी को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।
वहीं बीजेएमसी की कैफिया, मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस की संचिका भाटिया, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की अपराजिता और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की जया ने यूनिवर्सिटी स्तर पर दूसरा स्थान पाया है। इनके अलावा बीजेएमसी की निक्षिप्ता राउत, मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस की मुदिता त्रिपाठी, बीबीए की कृतिका और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की श्वेता सिंह ने तीसरा स्थान सुरक्षित किया है।
संस्थान के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आईएमएस गाज़ियाबाद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर ने कहा कि आईएमएस परिवार के लिए यह क्षण गर्व का है। उन्होंने विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में भी छात्र-छात्राएं इसी तरह संस्थान और परिवार का नाम रोशन करते रहेंगे।
