आईएमएस गाजियाबाद के रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह, 216 यूनिट रक्त संग्रहित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Enthusiastic Response at IMS Ghaziabad Blood Donation Camp IMAGE CREDIT TO IMS

गाजियाबाद (शिखर समाचार) समाजसेवा और जनकल्याण की भावना को समर्पित आईएमएस गाजियाबाद में आयोजित रक्तदान शिविर छात्रों और शिक्षकों के उत्साह से सराबोर रहा। एस.एस.आर. क्लब एवं एन.एस.एस. यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी क्लब साहिबाबाद और रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सहयोग से हुए इस आयोजन का शुभारंभ संस्थान के जनरल सेक्रेटरी सीए (डा.) राकेश छारिया और निदेशिका प्रोफेसर (डा.) जसकिरन कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिक्षा के उत्सव में समाज की भागीदारी बनी प्रेरणा की मिसाल

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/haryanvi-actor-uttar-kumar-discharged-from-hospital-135934759.html

कार्यक्रम में रोटरी क्लब साहिबाबाद से सचिव आर.पी. महेश्वरी, अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, अरुण अग्रवाल और वीरेंद्र सिंह जबकि रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी से अध्यक्ष भारती गर्ग, सचिव प्रवीण गोयल, सुभाष जैन, योगेश गोयल, आशीष गर्ग और दीपक अग्रवाल समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों के जोश और शिक्षकों की भागीदारी को सराहते हुए इसे सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बताया।

निदेशिका प्रोफेसर (डा.) जसकिरन कौर ने रक्तदान को जीवनदान की संज्ञा देते हुए कहा कि किसी जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराना न केवल उसके जीवन की डोर को थामे रखने जैसा है बल्कि यह समाज में करुणा, सहयोग और परोपकार की संस्कृति को भी मजबूत करता है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए इसे समय-समय पर अपनाने की अपील की।

रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह, 216 यूनिट जुटाकर रचा जीवनदान का इतिहास

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/uttar-kumar-taken-into-custody-in-rape-case/

पूरे शिविर में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की सक्रियता देखने लायक रही। कतारों में खड़े छात्र-छात्राएं रक्तदान को लेकर गर्व महसूस कर रहे थे और अपनी छोटी-सी पहल को किसी के जीवन बचाने में सहायक मानकर प्रफुल्लित दिखे। शिविर के सफल आयोजन में कुल 216 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जो आने वाले दिनों में गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।

शिविर का संचालन डॉ. ऋषि कुमार सिंह और डॉ. संघदीप गौतम ने संभाला। कार्यक्रम की सफलता पर सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं ने संस्थान की इस पहल को मानवता की मिसाल बताते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की अपेक्षा जताई।

WhatsApp Image 2025 09 16 at 5.44.13 PM 1

Share This Article
Leave a comment