गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गोड़ ने पदभार संभालते ही गाजियाबाद में सिटीजन पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए बीट प्रणाली की एक बार फिर से शुरुआत की थी, जिसके तहत व्हाट्सएप ग्रुप जनरेट करते हुए आम जनता को सीधे पुलिस से जोड़ा गया था। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने बीट प्रणाली के माध्यम से 3 वर्षीय गुमशुदा हुई बच्ची को उसके परिजनों से सुरक्षित मिलाया।
3 वर्षीय बच्ची की सकुशल बरामदगी, परिवार से मिलकर लौट आई मासूम की मुस्कान
परिजनों को देखकर जहां बच्ची के चेहरे पर मुस्कान वापस लोटी तो वहीं बच्ची के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया। एसीपी वेव सिटी प्रियश्री पाल ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में एक 3 वर्षीय बच्ची मिली थी, जो अपने नाम के अलावा अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी।
3 वर्षीय बच्ची की सकुशल बरामदगी, परिवार से मिलकर लौट आई मासूम की मुस्कान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cds-focuses-on-strengthening-all-three-forces/
बच्ची को उसके परिजनों से मिलने के लिए बीट प्रणाली का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज सर्कुलेट किए गए, जिसके बाद बच्ची के परिजन को पुलिस द्वारा खोजा गया। बच्ची को स:कुशल उसके परिजनों को सपुर्द कर दिया गया है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर अपने मामा के घर आई हुई थी। बच्ची चिप्स का पैकेट लेने दुकान पर गई थी और बच्चों के साथ खेलते-खेलते रास्ता भटक गई थी।