Garh Region में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भावुक श्रद्धांजलि, लघु फिल्म और गोष्ठी में गूंजी यादें

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Emotional Tribute on Partition Horrors Remembrance Day in Garh Region IMAGE CREDIT TO SCHOOL

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। गढ़ क्षेत्र में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन गंभीरता और भावनाओं के माहौल में संपन्न हुआ। शिक्षा संस्थानों से लेकर सामाजिक स्थलों तक आयोजित कार्यक्रमों में 1947 के उस दौर की पीड़ा, संघर्ष और बलिदान की स्मृतियां जीवंत हो उठीं। इस अवसर पर विभाजन के दौरान शहादत देने वाले वीरों और विस्थापित परिवारों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

लघु फिल्म और गोष्ठी के माध्यम से विभाजन की पीड़ा से रूबरू हुआ सिंभावली

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

सिंभावली स्थित आरएसके इंटर कॉलेज में हुए मुख्य आयोजन में छात्रों और शिक्षकों ने विभाजन की त्रासदी पर आधारित एक सशक्त लघु फिल्म देखी, जिसने दर्शकों को उस कालखंड की भयावह तस्वीर से रूबरू करा दिया। फिल्म के बाद आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने विभाजन के समय हुए सामाजिक विघटन, मानवीय पीड़ा और साहसिक बलिदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

शिक्षकों और छात्रों की उत्साही भागीदारी से सजी विभाजन स्मृति संगोष्ठी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-moved-by-the-pain-of-partition/

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार गोहित, डॉ. कमलेश कुमार, ऋषीपाल सिंह, दीपक शर्मा, जुल्फेकार अली, शैलेश कुमार, सीमा शर्मा, शालिनी शर्मा और रूचि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। गढ़ के अन्य विद्यालयों में भी इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें

Share This Article
Leave a comment