मधुबन-बापूधाम योजना में ऐतिहासिक कदम, सैकड़ों कृषकों को विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Historic step in Madhuban-Bapudham scheme, allotment letters of developed plots to hundreds of farmers IMAGE CREDIT OT GDA

आरव शर्मा
गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के अंतर्गत कृषकों को विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र प्रदान करने हेतु आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को मधुबन-बापूधाम स्थित प्राधिकरण कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कृषकों ने सहभागिता करते हुए अपने-अपने विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र प्राप्त किए।

मधुबन-बापूधाम योजना में पारदर्शी लॉटरी से 762 भूखंडों का सफल आवंटन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/begumabad/news/youth-accused-of-raping-woman-in-ghaziabad-136877305.html

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के अंतर्गत जीडीए द्वारा लगभग 800 एकड़ भूमि कास्तकारों से क्रय की गई थी। भूमि क्रय के समय प्राधिकरण द्वारा कृषकों को 6/4 प्रतिशत विकसित भूखंड दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। जीडीए ने अपने इस आश्वासन को निभाते हुए दिनांक 27 एवं 28 नवंबर 2025 को हिंदी भवन, गाजियाबाद में कृषकों की उपस्थिति में पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से कुल 762 विकसित भूखंडों का आवंटन किया था।

आज आयोजित विशेष शिविर में उन्हीं आवंटित भूखंडों के विशिष्ट संख्या (विशेष नंबर) के साथ आवंटन पत्र कृषकों को वितरित किए गए। शिविर के दौरान जीडीए के अधिकारियों ने मौके पर ही कृषकों की समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान किया, जिससे प्रक्रिया सुचारू एवं संतोषजनक रूप से पूर्ण हो सकी।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 7.01.06 PM 2

जीडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण कृषकों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मधुबन-बापूधाम योजना के अंतर्गत किए गए सभी वायदों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो कृषक किसी कारणवश आज शिविर में अपना आवंटन पत्र प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे किसी भी कार्यदिवस में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर अपना आवंटन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्राधिकरण द्वारा ऐसे सभी कृषकों से अपील की गई है कि वे कार्यालय आते समय अपने भूखंड आरक्षण पत्र की प्रति तथा पहचान पत्र की प्रति अवश्य साथ लाएं, ताकि आवंटन पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूर्ण की जा सके।

Share This Article
Leave a comment