गाजियाबाद (शिखर समाचार)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करते हुए जाममुक्त बनाने में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ जुटे हुए है। मोहन नगर पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए वहां पर हाईटेक यातायात बूथ का शुभारंभ शुक्रवार को कर दिया गया है। खुद पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने मौके पर पहुँच कर बूथ का शुभारंभ किया। एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह बूथ न सिर्फ ट्रैफिक नियंत्रण का केंद्र बनेगा, बल्कि यहां से रीयल टाइम मॉनिटरिंग, त्वरित निर्णय और मौके पर तुरंत कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। शहर की बढ़ती ट्रैफिक चुनौतियों को देखते हुए भविष्य में पाँच व्यस्त चौराहों पर भी इसी तरह के आधुनिक यातायात बूथ स्थापित किए जाने की तैयारी चल रही है। इन बूथों के शुरू होने से ट्रैफिक कर्मियों को बेहतर समन्वय, तेज रिस्पॉन्स और नियंत्रित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

